छग पीएससी की परीक्षा आज, 1 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल

छग पीएससी की परीक्षा आज, 1 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल
X
परीक्षा प्रदेश के 16 जिला मुख्यालय के 268 केंद्रों आयोजित की गई है।

रायपुर। छग पीएससी की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज हो चल रही है। यह परीक्षा प्रदेश के 16 जिला मुख्यालय के 268 केंद्रों आयोजित की गई है। जिसमें कुल 1 लाख 9 हजार 360 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा।

पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12:00 तक सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली में दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक एप्टीट्यूड की परीक्षा होगी। प्रत्येक प्रश्नपत्र में दो-दो सौ अंक के 100 सवाल पूछे जाएंगे।

बता दें कि पीएससी परीक्षा में सबसे अधिक 27,417 परीक्षार्थी बिलासपुर से शामिल होंगे। जबकि राजधानी रायपुर के 25 हजार 210 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सबसे कम परीक्षार्थी दंतेवाड़ा जिले के बताये जा रहे हैं। दंतेवाड़ा से केवल 1177 परीक्षार्थी ही परीक्षा के लिए पंजीयन किया है।

Tags

Next Story