छग विधानसभाः देखिए, बजट सत्र के प्रारंभ में राज्यपाल के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें-

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज प्रारंभ हुआ। जिसमें सबसे पहले राज्यपाल अनुसुइया उइके का अभिभाषण किया गया जिसमे राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सरकार की उपल्ब्धियों के बारे में बताया राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा सरकार ने स्वामी विवेकानंद स्मारक और राम वन गमन पथ तैयार करने का निर्णय लिया है, सभी वर्गों में सरकार ने उम्मीद जगाई है। देखिए राज्यपाल के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें-
1. नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरी निष्पक्षता से हुई
2. सारकेगुड़ा मामले में सरकार ने जस्टिस एके पटनायक की अध्यक्षता में कमेटी गठित की, जिससे निर्दोष लोगों को राहत मिली.
3. सरकार ने तेंदूपत्ता की दरों को बढ़ाकर ₹4000 प्रति मानक बोरा किया है इससे आदिवासियों को लाभ हुआ है।
4. सरकार लेमरु एलीफेंट रिजर्व बनाने की दिशा में काम कर रही है
5. सरकार ने बस्तर सरगुजा और मध्य क्षेत्र में विकास प्राधिकरणों का गठन किया है, इसके अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रुप में स्थानीय विधायकों को अवसर दिया गया है.
6. प्रशासनिक विकेंद्रीकरण के लिए सरकार ने पेंड्रा गौरेला मरवाही को जिले का दर्जा दिया है
7. सरकार ने सार्वभौम पीडीएस के तहत सभी को राशन कार्ड उपलब्ध कराया है.
8. आदिवासी संस्कृति को प्रोत्साहित करने सरकार ने आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जिसमें देश विदेश के 15 हजार कलाकार शामिल हुए।
9. सरकार के अभिनव पहल नरवा, गरवा, घरुआ, बारी से ग्रामीण विकास के लिए कदम उठाए जा रहे है
10. सरकार ने खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 56 लाख परिवारों को उपचार की सुविधा दी है
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य धनेंद्र साहू ने अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही सदन की कार्रवाई कल तक स्थगित कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS