छत्तीसगढ़ : सांप के काटने से 6 माह के बच्चे की मौत

छत्तीसगढ़ : सांप के काटने से 6 माह के बच्चे की मौत
X
112 की मदद से बच्चे को ले जाया गया रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। पढ़िए पूरी खबर-

कोटा। सर्पदंश से 6 माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे ने अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। रतनपुर थाना के ग्रामीण अंचल बरपाली एक 6 माह के बच्चे की हथेली पर जहरीले सांप ने काट लिया।

घटना की सूचना परिजनों ने 112 को दी गई, 112 की मदद से बच्चे को रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शुक्रवार दोपहर 12 बजे सत्यम कुमार पिता राय सिंह निवासी बरपाली मोहल्ला बासेनडीह को उसकी मां खाट में सुला कर नहाने के लिए चली गई थी। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर माँ दौड़ती हुई बच्चे के पास पहुंची। तभी उसने देखा कि एक सांप घर से बाहर निकल कर जा रहा है।

घटना की सूचना उसने तुरंत 112 में दी। इसके बाद उसे लाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया, जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. विजय चंदेल ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

Tags

Next Story