छत्तीसगढ़ी सिनेमा : प्रचलित लोक-कथा 'लोरिक-चंदा' बड़े परदे पर जल्द, इधर 'तू मेरा हीरो' का भी ऐलान

छत्तीसगढ़ी सिनेमा : प्रचलित लोक-कथा लोरिक-चंदा बड़े परदे पर जल्द, इधर तू मेरा हीरो का भी ऐलान
X
रूपांकन फिल्म्स 29 को रिलीज की तैयारी में, फिल्ममेकर अनुपम वर्मा नई फिल्म के साथ फ़रवरी में फ्लोर पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की प्रचलित लोक-कथा 'लोरिक-चंदा पर पहली बार बड़ी फिल्म निर्माण कर रहे डायरेक्टर प्रेम चंद्राकर 29 नवंबर को रिलीज के लिए तैयारी पूरी कर चुके हैं। इस फिल्म का टाइटल भी है -'लोरिक-चंदा'। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से यह फिल्म काफी चर्चा में है। फिल्म के संगीत की भी सराहना हो रही है।

गौरतलब है कि यह कई खासियतों वाली फिल्म है। इसमें 3 सगी बहनों ने काम किया है। सबसे बड़ी बहन ने कैरेक्टर रोल किया है, जबकि दूसरी बहन ने गाने में डांस के साथ कुछ गानों में स्वर भी दिया है। तीसरी और सबसे छोटी बहन इस फ़िल्म की हीरोइन है। खास बात यह है कि ये तीनों बहनें प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के गांव बेलौदी की रहने वाली हैं। मुख्यमंत्री के घर के आस-पड़ोस में ही इनका भी घर है। 29 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस छत्तीसगढ़ी फ़िल्म की कहानी, गीत-संगीत लोक-जीवन पर आधारित हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और संवाद देने वाले हैं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने शख्स प्रेम चन्द्राकर। यह फिल्म प्रेम चंद्राकर के प्रोडक्शन हाउस 'रूपांकन फिल्म्स' के बैनर तले बनाई गई है। फिल्म में मुख्य स्वर जानी-मानी लोकगायिका पद्मश्री ममता चन्द्राकर का है। उनके अलावा सुनील सोनी, पूर्वी चन्द्राकर, योगिता मढ़रिया और पीटी उल्हास जैसे सुप्रसिद्ध फनकारों ने भी अपनी आवाज़ें दी हैं। एक दिलचस्प गाने में प्रेम चन्द्राकर का स्वर भी सुनने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक और वास्तविक प्रेम कथा पर आधारित इस फिल्म में गुलशन साहू और कुंती मढ़रिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा जाने-माने एक्टर संजय बतरा, डॉ. अजय सहाय, जागेश्वरी मेश्राम, चिमन साहू और योगिता मढ़रिया आदि भी नजर आयेंगे। गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए गीत और संगीत भी प्रेम चन्द्राकर ने दिया है। वहीं फ़िल्म की शूटिंग गरियाबंद, मतवारी और रायपुर के लोकेशन्स पर हुई है।

तगड़ा होमवर्क के साथ लौट रहे हैं अनुपम, करण पर दोबारा दांव



इन दिनों छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक सुर्खी यह भी छाई हुई है कि फिल्म डायरेक्टर अनुपम वर्मा एक बार फिर तगड़े होमवर्क के साथ मैदान में उतर रहे हैं। उन्होंने अपनी नई फिल्म 'तू मेरा हीरो' का ऐलान कर दिया है। न केवल ऐलान किया है, बल्कि छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार करन खान को हीरो के रूप में साइन भी कर लिया है। बकौल अनुपम वर्मा, टाइटल डिक्लेअर होने के बाद अब कास्टिंग की जाएगी। इसके लिए वे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में ऑडिशन लेने की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म फ़रवरी में फ्लोर पर चली जाएगी। इस फिल्म को लेकर दो खास बातें हैं। पहली बात, अपनी पहली फिल्म 'मोही डारे' की तरह 'तू मेरा हीरो' के लिए भी अनुपम बहुत मेहनत कर रहे हैं। हर एक सीन को वेल प्लांड और परफेक्ट फ्रेम देने के लिए वे गहरी स्टडी कर रहे हैं। दूसरी खास बात यह है कि इस फिल्म में हीरो को छोड़कर हेरोइन, विलेन समेत बाकी सभी कलाकारों का चयन ऑडिशन के जरिये ही होगा। अनुपम कहते हैं कि हर एक किरदार के लिए जब तक परफेक्ट आर्टिस्ट नहीं मिल जायेंगे तब तक ऑडिशन चलेगा। इसके लिए चाहे शूटिंग की तारीखों को खिसकाना क्यों न पड़े, लेकिन एक्टर्स के सिलेक्शन में एक परसेंट भी समझौता बिलकुल नहीं किया जायेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story