विधानसभा में जब नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा - मैं और भाजपा के सभी विधायक लौटा देंगे कर्जमाफी की राशि

विधानसभा में जब नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा -  मैं और भाजपा के सभी विधायक लौटा देंगे कर्जमाफी की राशि
X
विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी का वादा झूठा साबित हुआ। आज भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है। जिसके बाद खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने उनसे पूछा कि आप का कर्ज माफ हुआ है या नहीं?

रायपुर। विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी का वादा झूठा साबित हुआ। आज भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है। जिसके बाद खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने उनसे पूछा कि आप का कर्ज माफ हुआ है या नहीं? जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह चर्चा का विषय नहीं है। हमारी सरकार ने जो योजना बनाई थी वह सिर्फ भाजपा के लिए नहीं थी और आपकी सरकार ने जो योजना बनाई है वह सिर्फ कांग्रेस के लिए नहीं है। अगर आप की योजना सिर्फ कांग्रेस के लिए है तो मैं यहां घोषणा करता हूं कि हमारे सभी सदस्यों की जो राशि माफ की गई होगी वह वापस कर देंगे।

इसके पहले कौशिक ने कहा कि जब नई सरकार आती है तो जनता की उम्मीदें होती हैं। विकास की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी इस बात को लेकर अपेक्षा होती है। लेकिन यह पहली सरकार है जिस की गति उल्टी है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा विकास के लिए पत्र जारी किया जाता है लेकिन राशि स्वीकृत होने के बाद भी विकास के काम नहीं हो रहे हैं। पंचायतों और र नगरीय निकायों में जो राशि भेजी गई है, उसे वापस बुलाने की प्रक्रिया की जा रही है। कौशिक ने कहा कि देश की जनता ने जनादेश देकर सरकार को बता दिया कि अगर वह 68 सीट दे सकती है तो वापस भी ले सकती है। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में 68 सीट हारने के बाद भी लोकसभा चुनाव में उसके 9 सांसद चुने गए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story