छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र : विपक्ष ने सदन में उठाया विधायक भीमा मंडावी की हत्या का मामला, स्थगन प्रस्ताव की मांग

छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र : विपक्ष ने सदन में उठाया विधायक भीमा मंडावी की हत्या का मामला, स्थगन प्रस्ताव की मांग
X
विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष ने विधायक भीमा मंडावी की हत्या को लेकर स्थगन प्रस्ताव रखा। जिसके बाद आसंदी ने स्थगन प्रस्ताव चर्चा के लिए ग्राह्य किया। उन्होंने कहा कि सदन के सारे काम रोककर भीमा मंडावी की हत्या पर चर्चा की जाएगी।

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष ने विधायक भीमा मंडावी की हत्या को लेकर स्थगन प्रस्ताव रखा। जिसके बाद आसंदी ने स्थगन प्रस्ताव चर्चा के लिए ग्राह्य किया। उन्होंने कहा कि सदन के सारे काम रोककर भीमा मंडावी की हत्या पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए मुहैया कराए गए सुरक्षा बलों को वापस कर दिया था। उस समय काफिले पर दस जवान शामिल थे। भीमा मंडावी को फोन कर टीआई ने श्यामगिरी के रास्ते पर नहीं जाने का आग्रह किया गया था।

घटना के समय भीमा मंडावी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। उनके परिजनों को भी पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराया गया है। घटना में शामिल एक नक्सली की गिरफ्तारी की गई है। जबकि विभिन्न मुठभेड़ों में पांच नक्सलियों को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा कि नई सरकार आने के बाद अब तक 63 मुठभेड़ों में 36 नक्सलियों को मार गिराया गया है। 100 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है। मंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और सरकार के विभिन्न मंत्री स्वयं जाकर स्थानीय लोगों से चर्चा कर रहे हैं। इसके साथ ही शासन द्वारा किसी भी निर्दोष ग्रामीण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए गए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story