फोर्स को देखकर भाग रहा था संदेही, जब पकड़ाया तो मिले दर्जन भर से ज्यादा जानलेवा हथियार और नक्सली वर्दी

फोर्स को देखकर भाग रहा था संदेही, जब पकड़ाया तो मिले दर्जन भर से ज्यादा जानलेवा हथियार और नक्सली वर्दी
X
छोटेबेठिया थाने में जुर्म कायम, आगे भी पूछताछ कर रही है पुलिस

कांकेर। सर्चिंग पर निकले जवानों की पकड़ में एक ऐसा व्यक्ति आया है, जिसके पास से बड़ी मात्रा में जानलेवा हथियार और नक्सलियों से संबंधित सामान मिले हैं। व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस की गिरफ्त में आया पेका मुंसी कवाची पहले तो फोर्स को देखकर भागने की कोशिश किया। लेकिन लेकिन फोर्स के जवानों ने मुरवंडी बड़ी नाला के पास उसे दौडाकर अरेस्ट कर लिया।

जब उसकी तलाशी ली गई, तो जवानों की आखें फटी की फटी रह गई। पकड़े गए पेका मुंसी कवाची के पास से 10 नग भरमार, 1 बारह बोर, 9 नग बैटरी, नक्सली वर्दी, बिजली वायर बरामद हुआ। उसके खिलाफ छोटेबेठिया थाना में अपराध कायम करके आगे कार्यवाही की जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story