केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर छग कांग्रेस की बैठक शुरू, सीएम भूपेश व पुनिया सहित आला नेता मौजूद

केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर छग कांग्रेस की बैठक शुरू, सीएम भूपेश व पुनिया सहित आला नेता मौजूद
X
केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक शुरू। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित प्रदेश कांग्रेस के तमाम आला नेता बैठक में मौजूद।

रायपुर। केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक शुरू। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित प्रदेश कांग्रेस के तमाम आला नेता बैठक में मौजूद हैं। रायपुर पहुंचने के बाद धान खरीदी मामले को लेकर पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, देश में अर्थव्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है। महंगाई बेरोजगारी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। कांग्रेस आंदोलन की जरिए केंद्र सरकार के खिलाफ जनता के गुस्से का जगह-जगह इजहार करेगी। इस दौरान हमारी सरकार जो अच्छे काम किए हैं कर रही है उसके बारे में भी बताया जाएगा।।

केंद्र सरकार को घेरने के लिए रणनीति

प्रदेश प्रभारी पुनिया कांग्रेस नेताओं के साथ कांग्रेस भवन में बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति और बढ़ती बेरोजगारी, केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैये, महंगाई सहित केंद्र सरकार के जनविरोधी रवैये के खिलाफ 5 से 15 नवंबर तक देशव्यापी आंदोलन की छत्तीसगढ़ में रूपरेखा की तैयारी और मुद्दों पर चर्चा हो रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ की स्थानीय परिस्थितियों पर भी चर्चा की जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story