अरे..रे.. गृहमंत्री ताम्रध्वज ईद मिलने निकले थे इस नेता के घर, पहुंच गए कहीं और, अधिकारियों को लगाई फटकार

भिलाई। ईद उल फितर पर अपने खास समर्थक कांग्रेस नेता के घर जाने निकले प्रदेश के गृहमंत्री को पुलिस की पायलेटिंग टीम ने एक गमजदा परिवार के यहां पहुंचा दिया। इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने तत्काल तो कुछ नहीं कहा। लेकिन आज पायलेटिंग टीम का नेतृत्व करने वाले अफसरों को जमकर फटकार लगाई। बुधवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ईद पर अपने समर्थक इरफान खान के सेक्टर 4 निवास जाने का निर्णय लिया। पुलिस कंट्रोल रूम से वायरलेस पर इसका प्वाइंट भी चला।
गृहमंत्री साहू को कांग्रेस नेता इरफान खान के सेक्टर 4 निवास तक ले जाने के लिए पायलेटिंग टीम तय कर उसकी कमान प्रशिक्षु डीएसपी उन्नति ठाकुर को सौंपी गई। पायलेटिंग टीम में भट्ठी थाना प्रभारी विजय ठाकुर भी शामिल थे। बताते हैं, पुलिस की इस पायलेटिंग टीम ने गृहमंत्री साहू को इरफान खान के बजाय दिल का दौरा पड़ने से मृत पुलिस आरक्षक सुनील कुमार सिंह के सड़क 6 स्थित क्वार्टर नम्बर 7 सी में पहुंचा दिया।
गृहमंत्री साहू वहां पहुंचे और कुछ देर रूके तब उन्हें अहसास हुआ कि, वे गलत जगह पहुंच गये हैं। किसी तरह वहां पर वे शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और चले गये। गृहमंत्री साहू का प्रशिक्षु डीएसपी उन्नति ठाकुर व भट्ठी थाना प्रभारी विजय कुमार के साथ आमना-सामना हो गया। इस दौरान ताम्रध्वज साहू ने भिलाई शहर में कौन कहां रहता है इसकी जानकारी नहीं रखने को लेकर दोनों अफसरों को जमकर खरी-खरी सुनाते हुए भविष्य में सजगता बरतने का निर्देश दिए। आज गृहमंत्री दुर्ग जिले के अफसरों की बैठक ले रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS