मदरसे में पढ़ाई के बहाने मुंबई ले जाए जा रहे 13 मासूम ट्रेन से बरामद, टिकट चेकिंग स्क्वॉयड ने दिखाई सजगता

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रेल्वे स्टेशन में शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18030 टिकट चेकिंग स्क्वाड की सजगता से बड़ा मामला सामने आया है। जहां मदरसे में पढ़ाई कराने के नाम पर 13 बच्चों को मुंबई ले जाया जा रहा था। रायपुर से शालीमार.कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़े टिकट चेकिंग स्क्वॉयड ने स्लीपर कोच में एक साथ 13 बच्चों को देख आरपीएफ को सूचना दी। इसके बाद बच्चों को भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर उतारकर एक आरोपी मौलवी को हिरासत में लेकर आरपीएफ की टीम पूछताछ कर रही है। वहीं बच्चों ने मौलबी द्वारा जबरिया ट्रेन में लाने से इंकार किया है। उनका कहना है हमारे परिवार के लोग इनके साथ नागपुर मदरसा में शिक्षा के लिए भेजे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर रेल मंडल कमर्शियल विभाग के टिकट चेकिंग स्क्वाड जो टीण् नाग के नेतृत्व में टिकट शनिवार सुबह शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस गाड़ी में चेकिंग कर रहे थे। रायपुर से टिकट चेक करते हुए एस1 से एस8 कोच में पहुंचे। वहां टिकट चेकिंग के दौरान सीट क्रमांक 27. 28 बर्थ पर लगभग 6 से 14 साल की उम्र के 13 बच्चे भी सफर कर रहे थे। पूछताछ के दौरान उन्हें शंका हुई और इसकी सूचना मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कमर्शियल कंट्रोल ऑफिस, रायपुर रेल मंडल के उच्च अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल को दी ।
इसके बाद भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो पहले से मौजूद आरपीएफ टीम ने घेराबंदी कर बच्चों को नीचे उतारा और आरोपी मौलवी को हिरासत में ले लिया। आरपीएफ ने आरोपी को जीआरपी के हवाले कर दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सीसीआई नाग ने बताया कि दो दिन पहले राजनांदगांव में ट्रेन से बच्चे बरामद हुए थे। इतने बच्चों को एक साथ देख उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने सूचना मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कमर्शियल कंट्रोल ऑफिस, रायपुर रेल मंडल के उच्च अधिकारियों और आरपीएफ को दी।
रेलवे ने जारी किया सुरक्षा एलर्ट
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल की और से इस तरह की सामने आ रही घटनाओं के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। इसमें यात्रियों से गुजारिश की गई है कि इस तरह से बड़ी संख्या में अगर बच्चों को कोई ले जा रहा है। किसी भी प्रकार की शंका होने पर सुरक्षा हेल्पलाइन 182 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर जानकारी दें। आपकी इस सजगता से बेबस बेसहारा बच्चों को बचाया जा सकता है। इसके अलावा रायपुर, दुर्ग स्टेशनों पर चाइल्ड हेल्प डेक्स की सुविधा भी प्रदान की गई है। वहां भी व्यक्तिगत तौर पर बताया जा सकता है अथवा 1098 पर फोन किया जा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS