अघोषित बिजली कटौती से नाराज 200 ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव

अघोषित बिजली कटौती से नाराज 200 ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव
X
लंबे समय से हो रही अघोषित बिजली कटौती ने आज ग्रामीणों के सब्र का बांध तोड़ दिया। कई गांवों के करीब 200 से ज्यादा नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग की आंख मिचौली से परेशान होकर कलेक्टोरेट का घेराव किया।

गरियाबंद। लंबे समय से हो रही अघोषित बिजली कटौती ने आज ग्रामीणों के सब्र का बांध तोड़ दिया। कई गांवों के करीब 200 से ज्यादा नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग की आंख मिचौली से परेशान होकर कलेक्टोरेट का घेराव किया।

ग्रामीणों का आरोप है लंबे समय से बिजली की अघोषित कटौती हो रही है कई बार अधिकारियों का लिखित में इसकी जानकारी भी दी गई लेकिन आज तक कोई समस्या का निराकरण नहीं हुआ। गत दो माह इतनी ज्यादा गर्मी हो गई कि बरर्दाश्त के बाहर हो गया है।

ग्रामीणों को समझाने के लिए अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं लेकिन इस बार ग्रामीण कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं। देवभोग, मैनपुर, अमलिपदर आदि गांवों के लोगों ने बैठक कर आज की रणनीति तय कि और इस आंदोलन का नाम सत्याग्रह रखा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story