CM का नक्सलियों को संदेश, हथियार छोड़ें, संविधान पर विश्वास करें, तभी हो सकती है बात - चीत

सुकमा। सुकमा दौरे पर नक्सलवाद के मुद्दे पर बातचीत के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नक्सली भारत के संविधान के प्रति विश्वास व्यक्त करें ,हथियार छोड़ें तब ही कोई बात हो सकती है, अन्यथा कोई बात नहीं हो सकती। आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल पोलमपल्ली दौरे में सभा को सम्बोधित करने के बाद मीडिया से रुबरु हुए जहां सीएम ने नक्सलियों को यह संदेश दिया है कि बात करना है तो संविधान पर विश्वास कर हथियार डालकर समस्या का हल निकाला जा सकता है। भूपेश बघेल ने कहा भूले भटके लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि इसके पहले भी सीएम इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि नक्सली हथियार छोड़ते हैं तो ही बात चीत संभव है।
बता दें कि सीएम भूपेश बधेल दो दिवसीय बस्तर के दौरे पर हैं। वे वहां कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। सीएम ने आज जगदलपुर के लालबाग पुलिस कोर्डिनेशन सेंटर परिसर में नवनिर्मित पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर (आधुनिक जिम) का उद्घाटन किया। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा निर्माण किए जा रहे शहीद स्मारक स्थल (वॉर सेमेट्री) के मॉडल का भी अवलोकन किया। यह स्मारक लगभग 150 करोड़ की लागत से बनेगा। इसके साथ ही गुरुवार को सीएम ने बस्तर विकास प्राधिकरण को लेकर कई अहम घोषणाएं की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS