थाने में कृष्णा सारथी की मौत को लेकर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मौत पर उठाए सवाल, सरकार से मुआवजा की मांग

रायपुर। सूरजपुर जिले के चंदौरा थाने में कृष्णा सारथी की मौत के मामले को लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। बीजेपी ने सरकार से मांग की है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मांग की है कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए। विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि सारथी के मौत पर सवाल उठते हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि मृतक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि बिना एफआईआर दर्ज किए सारथी को कैद किया गया। मौत के इतने दिन बाद भी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। इसके साथ ही मृतक के पीठ पर मारपीट के निशान हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले चंदौरा थाने के लाकअप के गेट में कोदौरा निवासी कृष्णा सारथी की संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर लटकी लाश मिली थी। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अजय खाखा की उपस्थिति में चंदौरा थाना परिसर में शव का पंचनामा किया गया था। इस मामले में 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS