डायल 112 के आरक्षक ने प्रेम जाल में फंसाया ना​बालिग को, परिजनों ने की शिकायत, POCSO Act के तहत मामला दर्ज

डायल 112 के आरक्षक ने प्रेम जाल में फंसाया ना​बालिग को, परिजनों ने की शिकायत, POCSO Act के तहत मामला दर्ज
X
छत्तीसगढ़ कवर्धा जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां एक बार फिर खाकी वर्दी दागदार हो गई है। एक बार फिर रक्षक ही मासूम को भक्षक बन गया।

कवर्धा। छत्तीसगढ़ कवर्धा जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां एक बार फिर खाकी वर्दी दागदार हो गई है। एक बार फिर रक्षक ही मासूम को भक्षक बन गया। डायल 112 में ड्यूटी कर रहे आरक्षक अमित गौतम उम्र 30 साल ने एक 14 साल की मासूम को प्यार का झांसा देकर दो साल से लगातार उसका शोषण करता आ रहा था इसकी जानकारी जब परिजनों हुई तो उन्होंने आरोपी आरक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ​जिसके बाद सिटी कोटवाली पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ 376 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 में पदस्थ आरोपी आरक्षक ड्यूटी कर रहा था। इसके पहले वह क्राइम ब्रांच में पदस्थ था। आरोपी ने पहले तो नाबालिक को बहला फुसला कर अपने प्रेम जाल फंसा लिया फिर उसके बाद दो साल से लगातार जब मौका पड़े उसके साथ अनाचार करता रहा।


इसकी जानकारी जब उसकी आरोपी की पत्नी को हुई तो वह लड़की के घर जाकर परिजनों से इसकी शिकायत की उस समय तो मामला शांत हो गया। आरोपी और नाबालिग कुछ दिन एक दूसरे से दूर भी रहे लेकिन फिर कुछ दिन दोनों की फिर बातचीत हो गई।

बताया जा रहा है हाल ही में आरोपी और नाबालिग के बीच किसी बात को विवाद हो गया था जिसके बाद नाबालिग लड़की ने अपने परिजनों को आरोपी के बारे में बताया। हालांकि इस बाद की आधिकारी पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद ​परिजनों ने इसकी ​शिकायत सिटी कोटवाली थाने जाकर की। आरोपी आरक्षक के खिलाफ पुलिस ने 376 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले का खुलास आज शाम तक पुलिस पीसी में करेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story