बीजापुर में हुए नक्सली हमले की सीएम भूपेश ने की निंदा, दो जवान शहीद, एक ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर आज सुबह हुई नक्सली मुठभेड़ दो जवान शहीद हो गए। वहीं क्रांस फायरिंग में गोली लगने से एक ग्रामीण बच्ची की मौत और एक घायल हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशकुतूल गांव में नक्सली हिंसा की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मुठभेड़ में शहीद सीआरपीएफ के दो जवानों और एक बालिका की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बता दें आज सुबह 10.25 पर सीआरपीएफ 199 के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे करीबन 10.33 बजे देवागंन पुलिस के पास नक्सलियों के एम्बुश में फंस गए। जवानों के एम्बुश फंसे होने की खबर मिलने के साथ ही घटनास्थल के लिए पुलिस की बैक अप पार्टी को रवाना कर दिया गया। सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एएसआई महादेव पाटिल और ओपी साझी शहदी हो गए। महादेव पाटिल महाराष्ट्र और ओपी माझी केरल के रहने वाले थे। एएसआई मदनपाल को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।
Chhattisgarh: One more CRPF personnel has succumbed to injuries sustained in an encounter with Naxals in Keshkutul area of Bijapur, today. Two personnel had earlier succumbed to injuries sustained in the encounter. pic.twitter.com/Gb0PP2asGh
— ANI (@ANI) June 28, 2019
सीआरपीएफ पार्टी पर एम्बुश के वक़्त वहां पर एक पिकअप वाहन थी जिसमें 5 सिविलियन थे जिनमें से 2 को बुलेट इंजरी हुई है। का्रॅस फायरिंग में रिन्की हेमला पिता आयतु उम्र 14 वर्ष साकिन हल्लुर घायल हो गई जिसे इलाज के लिए भैरमगढ़ से बीजापुर रिफेर किया गया है। वहीं जिब्बी तेलमं पिता सोमरु उम्र 14 वर्ष साकिन हल्लुर की मौत हो गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS