अंधेरे का फायदा उठाकर शासकीय बाल संप्रेषण गृह से भागे 3 लड़के

अंधेरे का फायदा उठाकर शासकीय बाल संप्रेषण गृह से भागे 3 लड़के
X
शहर के नया ढाबा स्थित शासकीय बाल संप्रेषण गृह से रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधिक मामलों में शामिल तीन नाबालिक अपचारी बालक फरार हो गए हैं।

राजनांदगांव। शहर के नया ढाबा स्थित शासकीय बाल संप्रेषण गृह से रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधिक मामलों में शामिल तीन नाबालिक अपचारी बालक फरार हो गए हैं। इसकी सूचना जब प्रबंधन को मिली तो वहां आपाधापी मची। रात में उनकी खोजबीन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तो की गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया।

विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त 3 नाबालिक अपचारी बालकों को नया ढाबा के बालक संप्रेषण गृह में व्यवहार सुधार हेतु चार माह पहले से दुर्ग से इसे यहां शिफ्ट किया गया है। मंगलवार रात ये अपचारी बालक संप्रेषण गृह की खिड़की की राड तोड़कर फरार होने में सफल हो गए।

घटना के बाद यहां रखे जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर अब बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया है। जिस वक्त ये 3 बालक फरार हुए उस वक्त यहां सुरक्षा कर्मी भी तैनात थे। लेकिन उन्हें इस बात की भनक तक नहीं पड़ी। कुछ सप्ताह पहले ही यहां से चार अपचारी बालक भागे थे। यह दूसरी घटना मंगलवार की रात घटी।

तीनों नाबालिक बालको की तलाश की जा रही है, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। मामले की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है। बालक संप्रेषण गृह से फ रार हुए नाबालिक अपचारी 2 बालक राजनंदगांव जिले के ही निवासी हैं। जो अलग-अलग मामलों में संप्रेषण गृह में सुधार के लिए भेजे गए थे। 3 बालकों के साथ फ रार हुआ एक बालक दूसरे जिले का है. सूचना मिलने के बाद पुलिस और परिजन इन बालको की तलाश में जुट गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story