झीरम घाटी हत्याकांड की आज छठवीं बरसी, CM भूपेश ने ट्वीट कर किया शहीदों को नमन, कांग्रेस मनाएगी शहादत दिवस

झीरम घाटी हत्याकांड की आज छठवीं बरसी, CM भूपेश ने ट्वीट कर किया शहीदों को नमन, कांग्रेस मनाएगी शहादत दिवस
X
झीरम घाटी हत्याकांड की आज छठवीं बरसी पर आज कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में शहादत दिवस मनाएगी। इस अवसर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शहीदों को नमन करते हुए कहा, आज ही के दिन झीरम में हमारे वरिष्ठ नेतागण एक हृदय विदारक षडयंत्र का शिकार हुए थे।

रायपुर। झीरम घाटी हत्याकांड की आज छठवीं बरसी पर आज कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में शहादत दिवस मनाएगी। इस अवसर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शहीदों को नमन करते हुए कहा, आज ही के दिन झीरम में हमारे वरिष्ठ नेतागण एक हृदय विदारक षडयंत्र का शिकार हुए थे। उनके न होने से उपजा हुआ 'शून्य' कभी भरा तो न जा सकेगा लेकिन उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता दिन-रात एक कर देंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने भी ट्वीट कर झीरमघाटी के शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली एवं शत् शत् नमन कहा, आज 6 बरस बाद भी आप सबकी की कमी को भर नहीं पाए हैं। पूरा छत्तीसगढ़ अपनी नम आंखों से झीरमघाटी के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करता है।

श​निवार को राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को याद कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम में मंत्री टीएस सिंहदेव और शिव डहरिया भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम में शहीद नेताओं के व्यक्तित्व कृतित्व एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु दिए गए योगदान पर गोष्ठी एवं परिचर्चा होगी। कार्यक्रम में जिले के स्थानीय प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

गौरतलब है बस्तर की झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर 32 कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया था। झीरम कांड में तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा, गोपी माधवानी, अल्लानूर भिंडसरा, अभिषेक गोलछा समेत पार्टी के अन्य नेता मारे गए थे। सुरक्षा बल के जवान शहीद हुए थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story