खबर का असर : विधायक जनसंपर्क निधि में बंदरबांट का मामला उजागर होने के बाद गरीबों में बांटे गए पैसे, जानिए क्या है मामला

खबर का असर : विधायक जनसंपर्क निधि में बंदरबांट का मामला उजागर होने के बाद गरीबों में बांटे गए पैसे, जानिए क्या है मामला
X
मनेंद्रगढ़ विधानसभा में विधायक जनसंपर्क निधि में बंदरबांट का मामला सामने आया है। यहां विधायक जनसंपर्क निधि के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। जब हमने इस खबर को दिखाया तो आनन फानन में गरीबों के बीच पैसे बांट दिए गए।

कोरिया। मनेंद्रगढ़ विधानसभा में विधायक जनसंपर्क निधि में बंदरबांट का मामला सामने आया है। यहां विधायक जनसंपर्क निधि के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। जब हमने इस खबर को दिखाया तो आनन फानन में गरीबों के बीच पैसे बांट दिए गए। दरअसल कुछ दिनों पहले विधायक डॉ विनय जायसवाल ने मनमाने तरीके से कांग्रेस पदाधिकारियों में इस निधि का वितरण किया था। बताया जा रहा है कि महिला कांग्रेस मनेन्द्रगढ़ अध्यक्ष शगुफ्ता बख्श के नाम पर विधायक जनसंपर्क निधि से 20000 रुपए शिक्षा के लिए दिए गए थे।


इस मामले में जब हमने कांग्रेस की महिला नेत्री शगुफ्ता बख्श से बात की तो उन्होंने कहा कि यह राशि महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में होने वाले खर्च के लिए दी गई है। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गई। जिसके बाद आनन फानन में काग्रेस नेताओं ने विधानसभा में आने वाले 20 हितग्राहियों का चयन किया और उनमें पैसै बांट दिया। उन्होंने तर्क दिया कि यह राशि उनके बच्चों के शिक्षा के काम आएगी।

आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए निःशुल्क प्रवेश, निःशुल्क शिक्षा, गणवेश आदि चीजों की व्यवस्था भपेश सरकार द्वारा की गयी है। ऐसे में विधायक जनसंपर्क निधि से मिली राशि को लोगों में बांटना कहां तक उचित है। कांग्रेसी नेताओं द्वारा जो राशि आज मनेमद्रगढ़ में 15 लोगों को दी गई है, उसने विधायक जनसंपर्क निधि के बंदरबांट पर अपनी मुहर लगा दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story