DGP अवस्थी की ​सभी SP को चेतावनी, साइबर सेल फील्ड में काम करते नजर आई तो होगी कार्रवाई Watch Video

DGP अवस्थी की ​सभी SP को चेतावनी, साइबर सेल फील्ड में काम करते नजर आई तो होगी कार्रवाई Watch Video
X
डीजीपी डीएम अवस्थी ने एक बार फिर विभाग के सभी आला अधिकारियों को चेतावनी दी है। क्राइम ब्रांच के समानांतर साइबर सेल या अन्य शाखा गठित करने पर sp को परिणाम भुगतने होंगे।

रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने एक बार फिर विभाग के सभी आला अधिकारियों को चेतावनी दी है। क्राइम ब्रांच के समानांतर साइबर सेल या अन्य शाखा गठित करने पर sp को परिणाम भुगतने होंगे।क्राइम ब्रांच के समानांतर साइबर सेल गठित करने नाराजगी जताते हुए आदेश जारी कर कहा, यदि साइबर सेल फील्ड में काम करते नजर आई तो संबंधित जिले के एसपी पर कार्रवाई होगी।


डीजीपी डीएम अवस्थी ने क्राइम ब्रांच और अनुसंधान सेल भंग करने के आदेश का उल्लंघन करने पर अधिकारियों को चेताया। वहीं क्राइम ब्रांच के समानांतर साइबर सेल गठित करने पर नाराजगी जताते हुए कहा साइबर सेल क्राइम ब्रांच की तरह काम रही है। उन्होंने कहा पुलिस अधीक्षक साइबर सेल से तकनीकी काम ले सकते हैं।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story