पत्नी से चाहिए था छुटकारा इसलिए दोस्त से करवा दिया रेप, 50 रुपये के स्टाम्प पेपर में लिया तलाक और फिर...

पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने और शर्मसार वाली यह घटना छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से सामने आयी है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की अस्मत सिर्फ इसलिए लुटवा दी क्योंकि वह शादी से खुश नहीं था और वो अपनी पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था।
इसके लिए पहले पति ने अपने दोस्त की मदद से पहले तो अपनी बीवी की आबरू लुटवा दी। फिर 50 रुपए के स्टाम्प पर तलाक लिया और उन दोनों की शादी भी 50 रुपए के स्टाम्प पर करा दी। पीड़िता व उसके परिजन को जब इस साजिश का पता चला तो उन्होंने थाने में एफआईआर कराने थाने पहुंचे।
मामला कवर्धा कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में आरोपी पीड़िता के पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
दबाव में आकर भरी हामी
पीड़ित महिला की शिकायत पर कवर्धा पुलिस ने धारा 376, 120, 34 के तहत आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आरोपी 19 वर्षीय सिंघनीपुरी का रहने वाला है। आरोपी पति और पीड़ित पत्नी के विवाह को सिर्फ एक महीने ही हुआ था। बताया जा रहा है कि सामाजिक दवाब में आकर युवक ने शादी के लिए हामी भरी थी, जिस वजह से वो इस रिश्ते से खुश नहीं बल्कि नाराज़ था। फिर उसने अपने एक करीबी दोस्त राजनांदगांव निवासी के साथ मिलकर शादी से छुटकारा पाने के लिए की प्लानिंग की। खास बात यह है कि विवाह के समय पीड़िता नाबालिग थी। वहीं आरोपी पति की उम्र 19 वर्ष है।
आधार कार्ड का झांसा देकर ले गया साथ
पीड़िता ने पति पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि एक महीने पहले उसकी शादी हुई थी। मैं 11वीं तक पढ़ी हूं। शादी के 10-15 दिन तक तो सब ठीक-ठाक चला, लेकिन पति का व्यवहार बदल गया। बार बार धमकाते रहते थे। एक दिन उन्होंने स्मार्ट कार्ड बनवाने कवर्धा चलने की बात कही।
हम बाइक से निकले, लेकिन उन्होंने मुझे लोहारा से बस में बैठा दिया। इस बस में मेरे पति के दोस्त भी थे। बस में बैठाने के बाद पति ने मुझे कवर्धा में मिलने कहा। इसके बाद हम कवर्धा के काली गार्डन पहुंचे। 3 घंटे बाद मेरे पति वहां आए वीडियो बनाने लगे और फिर मुझे धमकाया।
दूसरे दिन मुझे कवर्धा लेकर आया। जान से मारने की धमकी देकर दो स्टाम्प पर दस्तखत कराए। एक स्टाम्प तलाक संबंधी और दूसरा आरोपी कमलेश के साथ विवाह का था। नोटरी के बाद वे लक्ष्मी लॉज ले गए। वहां थोड़ी देर में आता हूं, कहकर चले गए और फिर वापस नहीं आए। इस दौरान उनके दोस्त ने दुष्कर्म किया। इसके बाद मैं अपने मायके चली गई। मैंने वहां घटना की जानकारी दी। इधर, मेरे पति के दोस्त मुझे साथ ले जाने का दबाव बनाने लगे तो थाने पहुंचे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS