पूर्व CM के OSD की पत्नी की नौकरी पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, पत्नी ने कहा- क्या किसी की पत्नी होने से नौकरी का अधिकार नहीं Watch Video

पूर्व CM के OSD की पत्नी की नौकरी पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, पत्नी ने कहा- क्या किसी की पत्नी होने से नौकरी का अधिकार नहीं Watch Video
X
कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर आराेप लगाया कि ओएसडी बिसेन की धर्मपत्नी काे गलत ढंग से एनआरडीए में आईटी कंसल्टेंट के पद पर नियुक्त किया गया था।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ओएसडी अरुण बिसेन की धर्मपत्नी काे लेकर कांग्रेस ने बड़ा आराेप लगाया है। कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर आराेप लगाया कि ओएसडी बिसेन की धर्मपत्नी काे गलत ढंग से एनआरडीए में आईटी कंसल्टेंट के पद पर नियुक्त किया गया था। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में उन्हें भारी भरकम वेतन का भुगतान भी किया जाता था, जबकि वे इस पद के लिए निर्धारित अर्हता नहीं रखती थीं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा, प्रदेश के 25 लाख युवाओं काे राेजगार देने के मामले में पूर्ववर्ती सरकार पैसाें की कमी का आराेप लगाती रही, लेकिन अपने चहेते अफसराें और उनसे जुड़े लाेगाें काे उपकृत करने के लिए गलत ढंग से नियुक्तियां की गईं है।

वहीं इस पूरे मामले में अपने उपर लगाए आरोपों निराधार बताते हुए जागेश्वरी बिसेन विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विकास तिवारी द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत है। उन्होंने कहा मैं एक प्रायवेट कंपनी में काम करती थी जिसका नाम ली कंसल्टेंसी था जो एनआरडीए के लिए काम करती है। न कि मैं एनआरडीए में काम करती थी। यहां तक मेरी मासिक वेतन 47,962 रुपए थी जबकि विकास तिवारी का कहना है कि मुझे 1,00,000 मासिक वेतन मिलता था।


विकास तिवारी द्वारा एमबीए में नियम विरूद्ध एडमिशन पर जागेश्वरी बिसेन ने कहा, आईआईएम द्वारा वर्किंग एग्जीक्यूटिव के लिए कुछ कोर्स डिजाइन किए जाते है जिसमें शनिवार और रविवार को क्लासेस लगती इसके लिए मैंने अपनी ली कंसल्टेंसी से नियमानुसार बकायदा एनओसी ली थी। जागेश्वरी बिसेन कहा क्या सिर्फ किसी की पत्नी मात्र होने के नाम नौकरी करने का अधिकार नहीं है उसकी शैक्षणिक योग्यता कोई मायने नहीं रखती। उन्होंने कहा मैंने नेशनल इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से एमसीए किया है जो देश की एक प्रतिष्ठित संस्था है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story