हरेली तिहार मनाने जब ​गेड़ी पर चढ़कर निकले सीएम भूपेश, वहीं मंत्री लखमा के भी थिरके पावं Watch Video

हरेली तिहार मनाने जब ​गेड़ी पर चढ़कर निकले सीएम भूपेश, वहीं मंत्री लखमा के भी थिरके पावं Watch Video
X
हरेली तिहार का रंग मुख्यमंत्री निवास में बिखरा नजर आया। गुरुवार सुबह मुख्मयंत्री भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर हरेली जोहार यात्रा रवाना की। यह यात्रा मक्ताकाश मंच पर जाकर खत्म होगी।

रायपुर। हरेली तिहार का रंग मुख्यमंत्री निवास में बिखरा नजर आया। गुरुवार सुबह मुख्मयंत्री भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर हरेली जोहार यात्रा रवाना की। यह यात्रा मक्ताकाश मंच पर जाकर खत्म होगी। इस दौरान सीएम भूपेश भी हरेली रंग में रंगे नजर आए। एकाएक जब सीएम भूपेश गेड़ी पर चढ़ने लगे तो वहां उपस्थित हर कोई उनके इस अंदाज को देखकर फिदा हो गया। वहीं मंत्री कवासी लखमा नर्तक दल के साथ थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए और जमकर थिरके।


मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में पहले कृषि उपकरणों की विधि विधान से पूजा हुई। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा बेलगाड़ी में सवार होकर निकले। उनके आगे ​पीछे विभिन्न लोक कलाकारों और नर्तक दल भी बाजे-गाजे और ढोल नगारे के साथ निकल पड़ा।










सीएम भूपेश ने ट्वीट करके भी प्रदेश की जनता को हरेली तिहार की बधाई दी। चढ़व गेड़ी, खेलव फुगड़ी, भौंरा अउ बांटी... हमर संस्कृति हमर गरब, पूजनीय हमर माटी... नांगर, बइला, गैंती, रापा अउ कुदारी... हरेली तिहार में रंगे हे छत्तीसगढ़ महतारी।

इस आयोजन में हरेली गीतों के साथ सुआ, कर्मा, ददरिया और गेड़ी नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। हरेली पर्व का लेकर छत्तीसगढ़ में इस वर्ष जबरदस्त उत्साह है। उत्साह होना स्वभाविक भी है, क्योंकि पहली छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार के मौके पर सार्वजनिक अवकाश सरकार ने दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story