मोतियाबिंद के सफल और सबसे ज्यादा ऑपरेशन करने में जिला अस्पताल प्रदेश में दूसरे नंबर पर

मोतियाबिंद के सफल और सबसे ज्यादा ऑपरेशन करने में जिला अस्पताल प्रदेश में दूसरे नंबर पर
X
प्रदेश में मोतियाबिंद के सबसे ज्यादा औऱ सफल ऑपरेशन में जगदलपुर का जिला अस्पताल प्रदेश में दूसरे नंबर पर है।

स्वास्थ सुविधाओं के अभाव को लेकर हमेशा विवादों में रहे जिला महारानी अस्पताल से एक अच्छी खबर है। प्रदेश में मोतियाबिंद के सबसे ज्यादा औऱ सफल ऑपरेशन में जगदलपुर का जिला अस्पताल प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। अस्पताल के डॉक्टर्स ने मोतियाबिंद के रोगियों को इस बीमारी से निजात दिलाने में बड़े पैमाने पर सफलता हासिल की है और बीते साल 2286 लोगों का सफल ऑपरेशन किया है। वहीं इस साल बीते 5 महीनों में ही 760 मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन किये जा चुके हैं।

दरअसल, मेडिकल कॉलेज के महारानी अस्पताल से अलग होने के बाद से ही महारानी अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए महारानी अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ के रूप में सीनियर डॉक्टर सरिता निर्मल व स्टॉफ की नियुक्ति की गई। साथ ही नेत्र चिकित्सा के लिए अस्पताल में सुविधाओं के इंतजामात किये गये हैं।

जिसके चलते केवल बस्तर जिले से ही नहीं बल्कि बस्तर संभाग के 7 जिलों से बड़ी संख्या में मरीज नेत्र रोग ईलाज के लिए पहुंच रहे हैं। यहां उनके उपचार के साथ ही रहने और खाने पीने की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। जिले के मुख्य स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहने के चलते स्वास्थ मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र और मैडल बस्तर जिले को दिया गया है। हर दिन अस्पताल में 100 से अधिक नेत्र रोगी ईलाज के लिए पंहुच रहे हैं। इस बार भी अपने लक्ष्य को पूरा करने में नेत्र विशेषज्ञ सफल ऑपरेशन करने में जुटे हुए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story