नक्सलियों ने फेंके पर्चे, जंगल काटने पर दी हाथ काटने की धमकी, क्षेत्र में दहशत का माहौल Watch Video

नक्सलियों ने फेंके पर्चे, जंगल काटने पर दी हाथ काटने की धमकी, क्षेत्र में दहशत का माहौल Watch Video
X
खल्लारी इलाके के जंगलों में नक्सलियों ने पर्च फेंककर जंगल की कटाई करने वालों खुलेआम सजा के तौर उनका हाथ काटने का जिक्र किया है।

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के नक्सलियों के पर्चे फेंकने से रहवासियों में दहशत का माहौल बन गया है। खल्लारी इलाके के जंगलों में नक्सलियों ने पर्च फेंककर जंगल की कटाई करने वालों खुलेआम सजा के तौर उनका हाथ काटने का जिक्र किया है।


नक्सलियों ने पर्चे में कुछ लोगों के नाम का जिक्र करते हुए जन अदालत में सजा सुनाने की बात कही है। पर्चे में जंगल सुरक्षा के नाम पैसा खाने और मुखबिरी का आरोप भी लगाया है। क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पर्चे फेंकने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है और सर्चिंग तेज कर दी है। एसपी बाला जी राव ने खबर की पुष्टि की है।


बता दें हाल में धमतरी इलाकों में नक्सलियों की आमद तेज हो गई है। धमतरी जिले में कांकेर से सटे एक गांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी। इस लिहाज से पुलिस अलर्ट मोड पर है। प्रभावित इलाकों में लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story