आज होने वाली PET और PPHT परीक्षा रद्द, जानकारी नहीं मिलने से दूर दराज क्षेत्रों से आए परीक्षार्थी हुए नाराज

गरियांबद। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने अचानक आज गुरुवार को होने वाली प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) व प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) की परीक्षा कुछ घंटों पहले स्थगित कर दी। संबंधित अधिकारियों का कहना है चिप्स सर्वर में खराबी की वजह परीक्षा रद्दद करनी पड़ी है। जिसकी वजह दूर गांवों से परीक्षा देने आए छात्र और छात्राओं को जानकारी के अभाव में भरी गर्मी में उल्टे पांव लौटना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायकि परीक्षा मंडल ने बुधवार देर शाम परीक्षा रद्द करने का निर्णय और इसकी जानकारी एमएमएस के जरिए भी नहीं दी गई। सुबह जब परीक्षार्थी परीक्षा देने अपने अपने सेंटर पहुंचे तब बोर्ड पर लगे चस्पा नोटिस से उन्हें जानकारी हुई।
जिसकी वजह से दूर गांवों से सैकड़ो किलोमीटर का सफर करके आए दर्जनों से भी ज्यादा परीक्षार्थियों को परेशानी उठानी पड़ी। नाराज छात्रों ने का कहना कम से कम एसएमएस के जरिए भी अगर सूचना मिल जाती तो ठीक था कम से कम इतनी गर्मी में आकर समय तो खराब नहीं करना पड़ता। एसएमएस नहीं कर सकते तो फिर फार्म भरते समय मोबाइल नंबर क्यों मांगते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS