DKS अस्पताल घोटाला मामले में चार दिन की पुलिस रिमांड पर PNB के DGM सुनील, कोर्ट ने दी ताकीद पुछताछ के दौरान कोई सख्ती नहीं

रायपुर। प्रदेश के चर्चित घोटालों में से एक DKS अस्पताल घोटाले में आज सोमवार को पुलिस को पहली बार बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आज अस्पताल के लोन पास करने में अहम् भूमिका निभाने वाले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के तत्कालीन AGM और वर्तमान में DGM के पद पर पदस्थ सुनील अग्रवाल को चार दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया।
आज रायपुर न्यायालय में सुनील अग्रवाल की और से उनके वकीलों ने दलील दी कि सुनील अग्रवाल की इस मामले में कहीं कोई भूमिका नहीं है। लोन की जो प्रक्रिया होती है उन सभी का पालन नियमानुसार किया गया है। AGM सुनील अग्रवाल ने कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है, मैं पुलिस जांच में सहयोग कर रहा हूँ और आगे भी करूँगा।
वहीं रायपुर गोल बाजार पुलिस की ओर से अभियोजन पक्ष ने सुनील की जमानत का जोरदार विरोध करते हुए उन्हें जमानत नहीं देने की मांग करते हुए पांच दिन का पुलिस रिमांड मांगा। जिस पर न्यायालय ने अभियोजन की दलीलों के पक्ष में अपना फैसला सुनाते हुए DGM सुनील को चार दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।
साथ ही न्यायालय ने यह भी आदेश दिया कि रिमांड पर लेने के साथ ही पुलिस सबसे पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराएगी और 23 मई की शाम 4 बजे के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपी को पेश करने से पहले भी उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाना अनिवार्य है। न्यायालय ने पुलिस को ताकीद करते हुए कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी से किसी भी प्रकार की सख्ती न की जाएं।
आपको बता दें कि DKS अस्पताल लोन घोटाले मामले में पुलिस ने गुरुवार को सुनील अग्रवाल को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेने का आवेदन लगाया था। जिसे दिल्ली की कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद कोर टी ने सुनील को रायपुर कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए थे।इसके चलते सुनील शनिवार को रायपुर आए और आज रायपुर कोर्ट में पेश हुए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS