गोल बाजार थाना में पुनीत गुप्ता ने दर्ज कराया अपना बयान, अग्रिम जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल Watch Video

गोल बाजार थाना में पुनीत गुप्ता ने दर्ज कराया अपना बयान, अग्रिम जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल Watch Video
X
डीकेएस सूपरस्पेसिलिटी हॉस्पिटल में मशीनों की खरीदी घोटाले में आरोपी बनाए गए अस्पताल के पूर्व अधीक्षक पुनीत गुप्ता सोमवार को मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए गोल बाजार थाना पहुंचे। जानकारी के मुताबिक इस दौरान पुनीत गुप्ता से करीब 50 सवाल पूछे गए।

रायपुर। डीकेएस सूपरस्पेसिलिटी हॉस्पिटल में मशीनों की खरीदी घोटाले में आरोपी बनाए गए अस्पताल के पूर्व अधीक्षक पुनीत गुप्ता सोमवार को मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए गोल बाजार थाना पहुंचे। जानकारी के मुताबिक इस दौरान पुनीत गुप्ता से करीब 50 सवाल पूछे गए। पुलिस के अनुसार वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। डॉ. पुनीत गुप्ता से पूछताछ के दौरान उसकी वीडियो रिकार्डिंग और फोटोग्राफी कराई गई। उनके सभी बयानों को कम्प्यूटर में दर्ज किया गया है। बयान के दौरान वकील अमित बनर्जी समेत वकीलों की टीम अंदर मौजूद रही। डॉ. गुप्ता से सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर लिए गए। पुलिस ने उनको पूछताछ में सहयोग करने के लिए कहा है। साथ ही हिदायत दी है कि जब नोटिस भेजा जाएगा, उन्हें थाने आना पड़ेगा।


पूछताछ के बाद पुनीत गुप्ता मीडियो के सामने आए, लेकिन वो मामला कोर्ट में होने का हवाला देते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। राजनीति साजिश के सवाल पर कहा कि मैं पॉलिटिशियन नहीं हूं किसी भी प्रकार के राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दूंगा।

बता दें कि डॉ गुप्ता के खिलाफ डीकेएस अस्पताल के उन्न्यन में 50 करोड़ रुपए की आर्थिक अनियमितता का अरोप लगाया था और फिर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया था। हाल ही पुनीत गुप्ता को अग्रिम जमानत मिली हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि रायपुर पुलिस सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं और पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने की मांग की है। रायपुर पुलिस मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story