ड्यूटी के दौरान लापवाही मामले में ASI निलंबित, दो दिन पहले चकमा देकर न्यायालय से भागा था आरोपी

राजनांदगांव। जेल से न्यायालय में पेशी के लिए लाए गए फरार मोबाइल चोर आरोपी के मामले में लापरवाही बरतने के लिए एएसआई रामप्रताप नेताम को निलंबित कर दिया है। बता दें घटना मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे की है। जब पेशी पर लाए गए सभी 21 बंदियाें काे एक-एककर पेश किया जा रहा था। बंदियाें काे बाहर निकालने के बाद सिपाही लाॅकप की सिटकनी लगाना भूल गए। उसी वक्त ड्यूटी में तैनात एएसआई रामप्रताप को चकमा देकर चोरी का विचारधीन बंदी दीपक नेताम ऊर्फ टिकली लॉकअप खोलकर फरार हो गया।
मामले की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने एएसआई के खिलाफ कार्रवाई कर निलंबन का आदेश दिया है। बड़ी बात यह है कि निलंबन अवधि में एएसआई को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता तो होगी, लेकिन मुख्यालय छोड़ने से पहले उसे अनुमति लेनी होगी। वहीं तीनों गणना के दौरान उसे उपस्थित रहना पड़ेगा। इधर पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है, लेकिन दो दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
दो दिन बाद भी नहीं मिला आरोपी
मंगलवार को न्यायालय से आरोपी के भागने के बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन आरोपी को कहीं पता नहीं। दो दिन बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। जबकि फरार आरोपी दीपक पर मोबाइल चोरी के अलावा कई अपराधिक मामला दर्ज है। सीएसपी अनुप लकड़ा ने कहा कि आरोपी की पतासाजी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे।
इन जवानों की लगी थी ड्यूटी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेल से 21 बंदियों को न्यायालय में पेशी कराने के लिए एएसआई व दो प्रधान आरक्षक सहित पांच आरक्षकों की ड्यूटी लगी थी। जिसमें एएसआई रामप्रताप नेताम फरार आरोपी की अभिरक्षा में न्यायालय के लाकअप के सामने ड्यूटी पर था। बाकि दो प्रधान आरक्षक यशवंत कुमार, दल्लू राम और आरक्षक कमलेश सिंह, प्रेमचंद साहू, महावीर कुंजाम, मन्नू लाल कंवर और पवन कुमार बाकि मुल्जिमों को पेशी कराने संबंधित न्यायालयों में ले गए थे। उसी समय विचाराधीन बंदी दीपक नेताम पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS