स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता और दवाओं के छिड़काव के बाद भी बस्तर में नहीं थम रहा जापानी बुखार, दो और पॉजिटिव केस मिले Watch Video

स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता और दवाओं के छिड़काव के बाद भी बस्तर में नहीं थम रहा जापानी बुखार, दो और पॉजिटिव केस मिले Watch Video
X
बस्तर में जापानी बुखार थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरभा में फिर से दो नए पॉजिटिव केस मिले हैं। अब तक दरभा में जापानी बुखार के पांच केस मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की जागरुकता और दवाओं के छिड़काव के बाद भी जापानी बुखार के केस का सामने आना खतरे की घंटी है।

जगदलपुर। बस्तर में जापानी बुखार थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरभा में फिर से दो नए पॉजिटिव केस मिले हैं। अब तक दरभा में जापानी बुखार के पांच केस मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की जागरुकता और दवाओं के छिड़काव के बाद भी जापानी बुखार के केस का सामने आना खतरे की घंटी है। बता दें कि इसके पहले बस्तर में जापानी इंसेफेलाइटिस से एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है। उसके बाद प्रशासन ने जापानी बुखार को लेकर अलर्ट जारी किया था। लेकिन उसके बाद भी जापानी बुखार के नए केस मिल हैं। बता दें कि हाल ही में बिहार में एईएस(AES) चमकी बुखार से करीब दो सौ बच्चों की मौत हो गई है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story