हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस की हो रही तारीफ, छत्तीसगढ़ की अधिकारी श्रुति ने लिखा – "दिल को थोड़ा सुकून मिला

हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस की हो रही तारीफ, छत्तीसगढ़ की अधिकारी श्रुति ने लिखा – दिल को थोड़ा सुकून मिला
X
हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इसको लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ सरकार में द्वितीय श्रेणी अधिकारी श्रुति ठाकुर ने एनकाउंटर को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया है।

रायपुर। हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इसको लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ सरकार में द्वितीय श्रेणी अधिकारी श्रुति ठाकुर ने एनकाउंटर को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है ' दिल को थोड़ा सुकून मिला..लड़की तुम अब ख़ुश हो न..ठीक है सही ग़लत का सवाल उठेगा.. पर फिर ऐसे मामलों में अदालत से आने वाले फ़ैसलों और वे फ़ैसले न्याय के शब्द से कितनी करीबीयत रखते हैं.. यह भी देखना होगामैं ख़ुश हूँ.. लेकिन यह सवाल भी कहीं चुपके से आ रहा है .. क्या न्याय व्यवस्था पर हमारा भरोसा दरक गया है.. क्या खुद पुलिस यह मानती है कि इंसाफ़ मिलने में देर होती है.. और यह भी कि क्या इसे केवल अपवाद माना जाएगा.. ऐसी घटना फिर नहीं होगी.. क्या यह ट्रेंड नहीं बन जाएगा.. चाहे मैं जितनी ख़ुश क्यों ना हूँ.. लेकिन देश के संविधान से ही चलना है.. वहीं गीता है वहीं क़ुरान वही बाइबल.



लोगों ने पुलिस पर बरसाए फूल -

इस एनकाउंटर के बाद लोग हैदराबाद पुलिस की वाहवाही कर रहे हैं। लोग पुलिस का स्वागत कर रहे हैं, पुलिस जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। लोग पुलिसकर्मियों पर फूल भी बरसा रहे हैं। कई महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी भी बांधी।


बता दें कि शुक्रवार को पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले हैदराबाद में महिला डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर पंक्चर हो गई थी। जब वह स्कूटी पार्क कर रही थी, तभी चारों दरिंदों ने हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपियों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद रेप पीड़िता के शव को जला दिया गया था। जिसको लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे थे, लोगों में भारी गुस्सा था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story