छत्तीसगढ़ टेनिस को मिली सौगात, जल्द बनेंगे एकेडमी और स्टेडियम

रायपुर। छग प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने प्रदेश के खेल समाज, टेनिस खिलाड़ियों और पदाधिकारियों को खुशखबरी देते हुए बताया है कि उनके लगातार प्रयासों से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टेनिस एकेडमी और टेनिस स्टेडियम हेतु न सिर्फ भूमि का आबंटन किया वरन एकेडमी निर्माण हेतू तत्काल टेंडर भी जारी करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि टेंडर की जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रदेश टेनिस के महासचिव श्री होरा ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि वे इस संबंध में लगतार प्रयासरत थे और खेल सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी से भी उन्होंने इस संबंध में आग्रह किया था, जिसका सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ है।
श्री होरा ने कहा कि यह टेनिस स्टेडियम और एकेडमी का निर्माण प्रदेश टेनिस हेतु एक मील का पत्थर साबित होगा और भविष्य में छग से अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के समस्त पदाधिकारियों ने टेनिस संघ के महासचिव के प्रयासों की सराहना करते हुए टेनिस स्टेडियम के जल्द निर्माण की आशा व्यक्त की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS