CM ने कोंडागांव में 150 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण, कहा- कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखा Watch Video

कोंडागांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी दिवस के मौके पर कोंडागांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 150 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित सभाजनों को आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखा है।
उन्होंने कहा, हमने सरकार की बागडोर सम्भालते ही कहा था कि सबसे पहले आदिवासियों का विश्वास जीतेंगे। आदिवासी अंचलों में ऐसे काम करेंगे जिससे उनकी जिंदगी सरल हो ताकि वह सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों में भागीदारी निभाते हुए राज्य और राष्ट्र की मुख्य धारा में सम्मान के साथ अपने को जोर सकें।
कोंडागांव पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवगुड़ी में आंगादेव की पूजा अर्चना की एवं प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की। आदिवासी समुदाय के मुखियाओं ने मुख्यमंत्री जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान आदिवासी परंपरा के अनुरूप तीर धनुष व सफेद पगड़ी पहना कर उनका अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा, अमरजीत भगत सांसद दीपक बैज भी मंच पर मौजूद रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS