मुख्यमंत्री ने मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा पर दिया जोर, कहा - गांधी जी भी मातृ भाषा में शिक्षा के पक्षधर थे

मुख्यमंत्री ने मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा पर दिया जोर, कहा - गांधी जी भी मातृ भाषा में शिक्षा के पक्षधर थे
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा पर जोर दिया है। उन्होंने भिलाई में आयोजित नींव और भाषा पिटारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब बच्चे स्कूल आते हैं तो वे अपनी मातृभाषा भी लेकर आते हैं।

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा पर जोर दिया है। उन्होंने भिलाई में आयोजित नींव और भाषा पिटारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब बच्चे स्कूल आते हैं तो वे अपनी मातृभाषा भी लेकर आते हैं। एकदम से दूसरी भाषा में सिखाई गई बातें उन्हें समझने में दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को चीजें आसानी से समझ में आए इस उदेश्य से नींव प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इसमें न केवल बच्चों को मातृभाषा के माध्यम से सिखाया जा रहा है बल्कि उनके भीतर सोच-विचार की प्रक्रिया को भी जगह दी जा रही है ताकि बच्चों की कल्पनाशीलता बढ़े, वो चीजों को बेहतर तरीके से समझ सके, बेहतर तरीके से अभिव्यक्त कर सके और पूरे आत्मविश्वास से अपनी बात रख सकें।

शिक्षकों की तारीफ - इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह खुशी की बात है कि नींव प्रोजेक्ट के लिए कहानियां और सामग्री हमारे शिक्षकों ने ही तैयार की है। शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने के लिए हम ब्लैक बोर्ड टू की बोर्ड योजना चला रहे हैं। साइंस और मैथ्स के शिक्षकों की कमी पूरी करने की दिशा में हमने बड़ी पहल की है। शिक्षकों को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी हम कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को सोया मिल्क भी पिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण है हम पोषण पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बेहतर करना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story