नवा रायपुर जंगल सफारी का CM भूपेश ने किया उद्घाटन, विदेशी जानवर बढ़ाएगें जू की शोभा Watch Video

नवा रायपुर जंगल सफारी का CM भूपेश ने किया उद्घाटन, विदेशी जानवर बढ़ाएगें जू की शोभा  Watch Video
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में नया जू सफारी का उद्घाटन किया। जंगल सफारी के भीतर 50 हेक्टेयर में बनाए गए जू में लोगों को 11 नए जानवर देखने को मिलेंगे।

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में नया जू सफारी का उद्घाटन किया। जंगल सफारी के भीतर 50 हेक्टेयर में बनाए गए जू में लोगों को 11 नए जानवर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा नंदनवन के लगभग 10 जानवरों को शिफ्ट किया गया है। जू में दो व्हाइट टाइगर, 4 लायन, 2 रायल बंगाल टाइगर, 2 लेपर्ड, 2 हिमालयन बियर, 2 हिप्पोपोटेमस, 2 घड़ियाल, 20 ताजे पानी में पाए जाने वाले कछुए, 4 बेंगाल मॉनिटर लिजार्ड, 13 स्टार कछुए, 8 क्रोकोडायल अलग-अलग बाड़े में रखे गए हैं। उद्घाटित जंगल सफारी चिड़ियाघर में वन्य प्राणियों के लिए कुल 37 बाड़े होंगे। फिलहाल इसमें अभी 11 बाड़े बनाए गए हैं। इससे देश की पहली मैन मेड जंगल सफारी में अब सैलानियों का रूझान बढ़ेगा।

देश में अनूठा होगा यह चिड़ियाघर

वन विभाग द्वारा विकसित जंगल सफारी और चिड़ियाघर देश में अनूठा है। भविष्य में यहां और भी नए वन्य प्राणी आएंगे। वन्य प्राणियों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी अच्छी व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सफारी जू में अलग-अलग वन्य प्राणियों के लिए बनाए गए बाड़ों का भी लोकार्पण किया।

नंदनवन जू में बनेंगे 7 नए बाड़े

इस वर्ष नंदनवन जू में सात नए बाड़े बनाए जाएंगे, जिनमे ब्लैक बक, लकड़बग्घा, लोमड़ी, सियार, नील गाय, बार्किंग डियर और सांभर रखे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी लगभग 270 हेक्टेयर में विकसित की गई है, जिसमें प्राकृतिक परिवेश में शाकाहारी वन्य प्राणी, 125 चीतल, 50 ब्लैकबक, 20 सांभर, 9 बार्किंग डियर, 20 नील गाय, 5 भालू और 2 भालू के बधो, 4 टाइगर और 7 लायन वर्तमान में है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story