चित्रकोट उपचुनाव पर बोले CM भूपेश : हमें शुरू से जनता पर विश्वास था, उनका निर्णय अब आ गया Watch Video

चित्रकोट उपचुनाव पर बोले CM भूपेश : हमें शुरू से जनता पर विश्वास था, उनका निर्णय अब आ गया Watch Video
X
छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने बड़ी जीत हासिल कर ली है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने बड़ी जीत हासिल कर ली है। मतगणना के दौरान शुरू से ही हर राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बनाते हुए अपने प्रतिद्वंदि को 17853 मतों से हरा कर चित्रकोट उपचुनाव जीत लिया है। वहीं चित्रकोट उपचुनाव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामजन की जीत खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी वहीं ट्वीट कर दंतेश्वरी माई को जीत के लिए धन्यवाद देना नहीं भूले।

दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए चित्रकोट उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चित्रकोट उप चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है। उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश सर आंखों पर है। उन्होंने कहा कि हमें शुरू से जनता पर विश्वास था, उनका निर्णय अब आ गया है। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बधाई देता हूं। हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों पर मुख्यमंत्री बोले, दोनों ही परिणामों से यह स्पष्ट हो चुका है कि मोदी और अमित शाह की जोड़ी पर जनता का अब विश्वास नहीं रहा। इसलिए त्रिशंकु जैसी स्थिति बनी है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story