CM भूपेश ने पूर्व मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- देर आए दुरुस्त आए, 15 साल बाद ही सही तीजा पोरा की याद तो आई Watch Video

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग प्रवास पर जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, सरकार के किए गए कार्यों के आधार पर जनता के बीच हम जाएंगे और मुझे विश्वास है कि देवती कर्मा प्रचंड बहुमत से जीतेंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की चिट्ठी पर कहा कि 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे लेकिन उन्हे तीजा पोरा की याद नहीं आई। दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा से स्व. भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को कैंडिडेट बनाये जाने की बात पर सीएम भूपेश ने कहा, भाजपा के अपने कैंडिडेट है उसके बारे में मुझे क्या कहना है लेकिन बात ये है कि सरकार के किये गए कार्यो के आधार पर जनता के बीच हम जाएंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि देवती कर्मा जी प्रचंड वोट से जितेंगी।
अपने दुर्ग प्रवास पर कहा
चिनाब नदी पुल बन रहा है दुनिया की सबसे ऊंचा रेल पुल है। उसका का जो मटेरियल है वो हमारे छत्तीसगढ़ के भिलाई से जा रहा है उसको रवाना करने आज जा रहे हैं ये पुल कटरा और श्रीनगर को जोड़ेगा इसका मटेरियल यहां से जा रहा है।
सरपंच की हत्या के विषय में कहा
मुझे जानकारी मिली है शायद नक्सलियों ने कोई मीटिंग रखी गई थी और उसमें वो नहीं गए थे इसलिए उनकी हत्या की गई है लेकिन इसका मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
देश में गिरती GDP और बैंकों के संविलियन पर कहा
वित्तमंत्री को ये पता नहीं है कि 1 लाख 86 हजार करोड़ आरबीआई से सरकार निकाल कर ले रही है उसका क्या करना है। स्थिति ये है कि जो बंग्लादेश की करंसी है उससे भी नीचे आ गया है आज पूरे देश में मंदी का दौर है अर्थव्यवस्था चौपट है और यहां के भाजपा नेताओं से मैं कहना चाहूंगा कि आप पहले देश की चिंता करे। अब रमन सिंह जी और विक्रम उसेंडी भाजपा अध्यक्ष अब बयान दे कि इतनी गिरावट क्यों आई और बैंकों का जो संविलियन किया जा रहा है जिससे हजारों अधिकारी-कर्मचारी बेरोजगार हो जायेंगें लगातार छटनी चल रही है देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की चिट्ठी पर कहा
15 साल सीएम रहे लेकिन छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों के बारे में एक बार भी कोई पत्र नहीं लिखा है अब जब नई सरकार आई है जो छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया संस्कृति परंपरा तीज त्यौहार में सिर्फ छुट्टी ही नहीं दे रही बल्कि सक्रिय भागीदारी निभा रही है इससे प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा है इसे 15 साल में उसने नकारने की कोशिश की लेकिन देर आये दुरुस्थ आये, रमन सिंह जी को तीजा की याद आई उसके लिए उनका धन्यवाद। अब उनको समझ नहीं आ रहा क्या करें इसलिए विज्ञापन देकर पत्र लिखा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS