दंतेवाड़ा जीतने कांग्रेस-भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, CM भूपेश बघेल आज करेंगे रोड शो Watch Video

दंतेवाड़ा जीतने कांग्रेस-भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, CM भूपेश बघेल आज करेंगे रोड शो Watch Video
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा पहुंच कर रोड शो करेंगे। इस दौरान वे कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के लिए वोट मांगेंगे। बता दें जहां कल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रोड़ शो किया था वहीँ से आज सीएम भूपेश रोड़ शो शुरू करेंगे।

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा पहुंच कर रोड शो करेंगे। इस दौरान वे कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के लिए वोट मांगेंगे। बता दें जहां कल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रोड़ शो किया था वहीँ से आज सीएम भूपेश रोड़ शो शुरू करेंगे। सीएम शाम 4 बजे गीदम और दंतेवाड़ा में रोड शो कर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। उनके प्रवास से पहले बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने गीदम में और अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने दंतेवाड़ा में मोर्चा संभाल लिया है। दोनों विधायकों ने रोड शो और सभा का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री 20 सितंबर को बचेली और हीरानगर में आम संबोधित करेंगे। 21 को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है।

कांग्रेस का प्रचार अभियान गुरूवार को जमीनीं स्तर पर चला। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पालनार में कार्यकर्ताओं, समाज के प्रमुख लोगों से रणनीतिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होनें एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया। बस्तर क्षेत्र के सभी विधायक और सांसद दीपक बैज भी जमीनीं स्तर पर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के बीच घूमें। मंत्री कवासी लखमा और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन किरंदुल में मोर्चा संभाल रहे हैं।

बता दें दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे डॉ. रमन सिंह ने गुरूवार को गीदम में रोड शो किया। इस दौरान उन्होनें पुराने बस स्टैंड के पास एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया था। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार सोई है और विकास के सारे काम बंद हो गए हैं। कांग्रेस मंतूराम पवार को बरगलाकर उल्टे-सीधे बयान दिलवा रही है। दंतेवाड़ा का विकास रूक गया है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story