आमानाका में आदर्श थाने का आज मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, ढाई करोड़ रुपए की लागत बना है नया थाना Watch Video

रायपुर। राजधानी में प्रदेश के पहले आदर्श थाना आमानाका का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को उद्घाटन करेंगे। इस थाने को कार्पोरेट ऑफिस की तर्ज पर बनाया गया है। थाने में अफसरों से लेकर निचले स्तर के पुलिसकर्मियों तथा फरियादियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। थाना आधुनिक साज-सज्जा के अलावा हाईटेक तकनीकी सुविधाओं से लैस रहेगा। नए थाना भवन को ढाई करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।
एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक आमानाका में नवनिर्मित थाना प्रदेश का पहला आदर्श थाना है। इसे थाने की जगह ऑफिस का लुक दिया गया है। थाने में आने वाले फरियादियों की मदद के लिए ड्यूटी पर मौजूद दिवस अधिकारी रिसेप्शनिस्ट की भूमिका निभाएंगे। वे थाने में आने वाले फरियादियों का हालचाल जानने के अलावा उनकी बातों को सुनेंगे तथा उनकी समस्या का निदान करेंगे। थाने में आने वाले फरियादियों की जरूरी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।
गेस्ट हाऊस की सुविधा
किसी मामले की जांच करने दूसरे शहर से आने वाले पुलिस अफसरों के ठहरने के लिए नवनिर्मित थाने में गेस्ट हाऊस बनाया गया है। ताकि ऐसे पुलिस अफसरों को रात रुकने के लिए भटकना न पड़े। इसके अलावा थाने में फरियादियों के मनोरंजन के लिए टीवी तथा अखबार की व्यवस्था रहेगी।
कांफ्रेंस हाल में होगी गुफ्तगू
गंभीर अपराधों की समीक्षा के लिए अलग से कांफ्रेंस हाल बनाया गया है। कांफ्रेंस हाल को पूरी तरह से हाईटेक बनाया गया है। संबंधित मामलों की विवेचना अधिकारी या पुलिस अफसर कांफ्रेंस हाल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दूसरे थानों की पुलिस से बात कर सकते हैं।
महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग बैरक
थाने में बाहर से आने वाले बल के लिए या नाइट गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तथा उन्हें आराम देने के लिए थाने में आधुनिक साज-सज्जा युक्त बैरक बनाया गया है। थाने में महिलाओं तथा पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए अलग-अलग बैरक बनाए गए हैं।
बच्चों को मिलेगा घर जैसा माहौल
थाने में महिला फरियादियों के लिए अलग से संवेदना केंद्र बनाया गया है। दुधमुंहे बच्चों के साथ आने वाली महिला फरियादी संवेदना केंद्र में अपने बच्चे को स्तनपान करा सकती हैं। साथ ही संवेदना केंद्र में छोटे बच्चों के खेलने के लिए लिए खिलौने की व्यवस्था की गई है।
वायरलेस, सीसीटीएनएस से अपडेट
नया थाना वायरलेस और सीसीटीएनएस से अपडेट रहेगा। सीसीटीएनएस के माध्यम से अधिकारी देश तथा प्रदेश में घट रही घटनाओं पर नजर रखेंगे। साथ ही थाना पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत रहेगा और पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS