लोरमी में चीतल की मौत, वन अमला पहुंचा मौके पर

लोरमी में चीतल की मौत, वन अमला पहुंचा मौके पर
X
इससे पहले इस इलाके में जंगली सुअर और तेंदुए का शिकार हुआ था। पढ़िए पूरी खबर-

लोरमी (मुंगेली)। अस्पताल परिसर में तार में फंसने के कारण चीतल की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चीतल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह घटना साल्हेघोरी हॉस्पिटल परिसर की है, जहां जंगल से भटकर आये हिरण की तार से फंसकर मौत हो गई। बता दें इसके पहले भी लोरमी वन विभाग के अधिकारियों द्वारा लापरवाही के और भी मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले जंगली सुअर और तेंदुए का शिकार हुआ था। इलाके में शिकारियों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

इसके अलावा लगातार अवैध वन कटाई के भी मामले सामने आये हैं।

Tags

Next Story