दिल्ली दरबार में आज तय हो सकता है चित्रकोट के लिए प्रत्याशी का नाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना

रायपुर। चित्रकोट उपचुनाव लिए प्रत्याशी का नाम फाइनल करने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा, हम लिफाफे में बंद करके सभी नाम लेकर जा रहे हैं। आलाकमान से मुलाकात के बाद नाम पर फैसला लिया जाएगा। पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के कांग्रेस को लेकर न्यूज एजेंसी में दिए भाषण पर सीएम भूपेश ने कहा, देश में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते रहेंगे लेकिन देश के बाहर हम सरकार के साथ हैं।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भेंट के पहले सीएम और पीसीसी अध्यक्ष अपने प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया से मुलाकात करेंगे। इसके बाद आलाकमान के सामने लिस्ट पर चर्चा होगी। प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव समिति की बैठक में चित्रकोट प्रत्याशी चयन कर लिया गया था। लेकिन दंतेवाड़ा के मतगणना 27 सिंतंबर के बाद ही इससे पर्दा उठाने की बात कही जा रही है। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री केन्द्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामले के मंत्री राम विलास पासवान से भी मुलाकात कर धान खरीदी का कोटा बढ़ाने का आग्रह करेंगे। राज्य में केन्द्रीय पुल से अधिक चावल उपार्जन की अनुमति देने के लिए केन्द्र सरकार से आग्रह करेंगे।
गौरतलब है विधायक दीपक बैज के सांसद बन जाने के बाद चित्रकोट विधानसभा सीट खाली पड़ी हुई है। इधर उपचुनाव के आगाज के बाद से ही कांग्रेस में प्रत्याशियों की लिस्ट में कई नाम शामिल हो गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टिकट के लिए 13 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें सांसद दीपक बैज की पत्नि पूनम बैज सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। लेकिन चित्रकोट क्षेत्र में अपनी खासी पैठ रखने वाले पूर्व सरपंच बलराम मौर्य ने भी दावेदारी कर मसले को पेचिदा बना दिया है। इनके अलावा राजमन बेंजाम, रुक्मिणी कर्मा का नाम भी दावेदारों में शुमार किया जा रहा है। वहीं कुछ नामों को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। ऐसे में सारा दारोमदार कांग्रेस के आलामान पर निर्भर है कि चित्रकोट उपचुनाव मे किस नाम पर मुहर लगती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS