रेल परियोजनाओं और यात्री सुविधाओं की समीक्षा बैठक में सीएम बघेल ने कहा - राज्य के लोगों का हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

 रेल परियोजनाओं और यात्री सुविधाओं की समीक्षा बैठक में सीएम बघेल ने कहा - राज्य के लोगों का हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को रेल परियोजनाओं और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक किया। सीएम ने अधिकारियों से जानना चाहा कि इन रेल परियोजनाओं से क्या लाभ मिलेगा और रोजगार के कितने अवसर मिलेंगे।

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को रेल परियोजनाओं और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक किया। सीएम ने अधिकारियों से जानना चाहा कि इन रेल परियोजनाओं से क्या लाभ मिलेगा और रोजगार के कितने अवसर मिलेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की कोयला खदानों में उत्पादित होने वाले कोयले के परिवहन के लिए मुख्य रूप से इन रेल परियोजनाओं को प्रारंभ किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्य रूप से कोयले की रायल्टी राज्य को प्राप्त होगी। विकसित होने वाले कोल ब्लाकों से कोयला गुजरात, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों को भेजा जाएगा।

जिसके बाद सीएम ने कहा कि हमारे राज्य के कोयले से दूसरे राज्यों के उद्योग चलेंगे, कल को हमें भी कोयला खरीदना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे छत्तीसगढ़ के हितों का ध्यान रखें। प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग प्रदेश के विकास और स्थानीय लोगों के हित में सुनिश्चित किया जाए। सीएम ने मुख्य सचिव से कहा कि इन रेल परियोजनाओं और कोल ब्लॉक विकसित करने से पर्यावरण को होने वाली क्षति, जन जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों, रोजगार के अवसरों, छत्तीसगढ़ को होने वाले लाभ और जनता के हित के बारे में अगले 15 दिनों में अधिकारियों की टीम बनाकर सर्वेक्षण किया जाए और एजेंडा तय कर बैठक आयोजित की जाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story