भारी बारिश की चेतावनी को लेकर सीएम बघेल ने सभी कमिश्नरों और कलेक्टरों दिए सर्तकता बरतने का निर्देश

भारी बारिश की चेतावनी को लेकर सीएम बघेल ने सभी कमिश्नरों और कलेक्टरों दिए सर्तकता बरतने का निर्देश
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी पर सभी कमिश्नरों और कलेक्टरों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल भराव वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जाए।

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी पर सभी कमिश्नरों और कलेक्टरों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल भराव वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जाए। बाढ़ या जल भराव की स्थिति बनने पर राहत और बचाव के लिए तत्काल कदम उठाएं जाए। सीएम ने बस्तर कमिश्नर से बात कर बारिशकी स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। बस्तर कमिश्नर अमृत लाल खलखो ने मुख्यमंत्री को बताया कि बस्तर में लगातार बारिश हो रही है। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। बचाव और राहत कार्य के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि निचली बस्तियों में आपदा प्रबंधन दस्ते को मुस्तैद रखा जाए। इन इलाकों के निवासियों के लिए पहले वैकल्पिक स्थानों का चिन्हांकन कर लिया जाए। आवश्यकता पड़ने पर इन इलाकों के निवासियों के ठहरने, भोजन, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा तथा अन्य आवश्यक इंतजाम किए जाएं। निचले इलाकों में पानी का भराव होने पर पानी की निकासी, जल शुद्धिकरण आदि आवश्यक कदम उठाएं जाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story