विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम बघेल, कहा - अब फर्जी जाति प्रमाण पत्र से कोई नेतागिरी नहीं कर सकेगा

विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम बघेल, कहा - अब फर्जी जाति प्रमाण पत्र से कोई नेतागिरी नहीं कर सकेगा
X
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सीएम भूपेश बघेल कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान सीएम आदिवासी संस्कृति के पारंपरिक अंदाज में दिखे। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम बघेल का जोरदार स्वागत किया गया।

रायपुर। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सीएम भूपेश बघेल कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान सीएम आदिवासी संस्कृति के पारंपरिक अंदाज में दिखे। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम बघेल का जोरदार स्वागत किया गया। सीएम ने इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार है कि छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर अवकाश घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमने हरेली में भी अवकाश घोषित किया है। पहली बार ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ की सरकार बनी है। सरकार बनने के बाद हमने आदिवासियों के लिए कई काम किए है। छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी का नारा दुनिया में गूंज रहा है। जब हमने नारा शुरु किया तो अधिकारियों को नारे को रटना पड़ा था। सीएम ने कहा कि हमने जल , जंगल , जमीन का अधिकार आदिवासियों को दिलाया। पहली बार आदिवासियों की जमीन वापस लौटाने का काम किया।

सीएम ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनाने में पहले परेशानी का सामना करना पड़ता था। हमने इसका सरलीकरण किया। हमने यह आदेश दिया कि जिसके पिता के पास प्रमाण पत्र है उसके बच्चे का जन्म के समय ही प्रमाण पत्र बनना चाहिए। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि जो लोग फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाएंगे, उनपर भी कार्रवाई की जाएगी। अब फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर कोई नेतागिरी नहीं कर सकेगा.

इसके पहले कोंडागांव में आदिवासी समाज की महिलाओं ने सीएम भूपेश बघेल को तीर धनुष भेंट किया। सीएम ने पगड़ी पहनकर धनुष के कमान पर तीर भी चढ़ाए। सीएम ने कोंडागांव में करोड़ों के विकास कर्यों की सौगात दी। सीएम ने देवगुड़ी में आंगादेव की पूजा अर्चना की।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story