प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में सीएम बघेल ने कहा - अंतागढ़ की पटकथा तो पिछले सरकार में लिखी जा चुकी है, हम केवल पर्दा हटा रहे हैं Watch Video

रायपुर। रविवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए काम कर रही है। 10 महीने के अब तक के कार्यकाल में सबसे अधिक नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री के साथ हमारी बैठक हुई है। सीएम ने कहा कि जितने नक्सली नेता है वे छत्तीसगढ़ के नहीं हैं, अगर उन्हें पकड़ लिया जाता है तो नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। अंतागढ़ टेपकांड को लेकर सीएम ने कहा कि अन्तागढ़ टेपकांड की स्क्रिप्ट,पटकथा,डायरेक्शन,एकटिंग पिछले कार्यकाल में हो चुका है , हम केवल पर्दा उठा रहे हैं।
झीरम घाटी हत्याकांड को लेकर सीएम ने कहा कि इस मामले में एनआईए फाइनल रिपोर्ट प्रस्तुत कर चुकी है। हमने एसआईटी गठित किया था और केंद्र सरकार से कहा था कि ये मामला हमें सौंप दें। इतने बड़े नरसंहार का तथ्य जनता के सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार की मंशा समझ से परे है। शराबबंदी को लेकर सीएम ने कहा कि शराबबंदी जरूरी है। इसके लिए वातावरण बनाने की जरूरत है। हमने इसके लिए दो कमेटियां भी बनाई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS