CM भूपेश ने जोगी पिता-पुत्र पर कसा तंज, जब जाति प्रमाण पत्र गलत है तो कानून अपना काम करेगा, सारा किया धरा तो बीजेपी का ही है Watch Video

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी और उनके पुत्र व पूर्व विधायक अमित जोगी पर मुख्यमंत्री भूपेश ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, जब जाति प्रमाण पत्र गलत है तो कानून अपना काम करेगी ही। सीएम ने कहा कि कभी भी किसी की भी तबीयत बिगड़ सकती है। अमित द्वारा जान से मारने का आरोप गलत है। इस दौरान सीएम भूपेश ने एक बार फिर बीजेपी पर तंज कसते हुए साफ तौर पर कहा, जो भी मामला है वो तो बीजेपी का ही किया धरा है। कांग्रेस ने तो उन्हें विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री तक बना चुकी है। जाति प्रमाण पत्र के मामले में सीएम ने कहा, जब जाति प्रमाण पत्र ही गलत है तो कानून तो अपना काम करेगी ही।
बता दें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ गुरुवार को गौरेला थाने में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। भाजपा नेत्री समीरा पैकरा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने जोगी के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले तत्कालीन तहसीलदार पतरस तिर्की ने बताया है कि उन्होंने जोगी का प्रमाणपत्र कभी जारी नहीं किया। गौरेला थाने में पूर्व मुख्यमंत्री और मरवाही विधायक अजीत जोगी के खिलाफ धारा 420,467,471 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस दौरान दिल्ली दौरे पर गए श्री जोगी की गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें दिल्ली के ही मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं इसके पहले पूर्व विधायक और अजीत जोगी बेटे अमित जोगी को बुधवार गौरेला एडीजे कोर्ट ने बुधवार को अमित जोगी की जमानक याचिका खारिज कर दी है। जमानत याचिका खारीज करने के संबंध में कोर्ट ने कहा है कि 2013 के निर्वाचन में जन्म और नागरिकता के दस्तावेज के उपयोग का मामला विवेचनाधीन है। इस अधार पर कोर्ट ने अमित जोगी को जमानत देने से इनकार कर दिया है। जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब जोगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में काटना पड़ेगा। बुधवार को उपजेल जाने के बाद ही लगातार अमित जोगी की तबीयत खराब चल रही है। शुक्रवार को भी तबीयत खराब होने के बाद अमित जोगी बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS