पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के पोस्ट- 'मौसम गुलाबी और दावा किताबी' का सीएम भूपेश बघेल ने शायराना अंदाज में ही दिया करारा जवाब, पढ़िए आखिर माजरा क्या है...

रायपुर. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और सीएम भूपेश बघेल आज सोशल मीडिया पर भिड़ गए. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने गौठान से जुड़ी एक खबर की कतरन साझा करते हुए अदम गोंडवी की एक शेर से सरकार को घेरने का प्रयास किया. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने गौठान की बदहाली को लेकर छपी अख़बार की कतरन ट्वीट में चस्पा कर दिया.
साथ ही शायर अदम गोंडवी की शेर लिखते हुए कहा कि तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है. CM @bhupeshbaghel जी, जो गोठान आपकी फाइलों में आदर्श दर्जा प्राप्त हैं उनकी ज़मीनी हक़ीक़त से शायद आप अनभिज्ञ हैं. चारा-चरवाहों के आभाव में ताले जड़े गोठान देखकर जनता आपसे जवाब माँग रही है.
बता दें कि छपी हुई खबर उस गौठान की थी जिसे स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकार्पित किया था. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल होते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रहा नहीं गया. सीएम भूपेश बघेल ने भी शायराना अंदाज में करारा पलटवार किया. तनवीर सामानी की शेर लिखते हुए कहा कि "फर्जी क़िस्सों,झूठी बातों से अक्सर, सच्चाई के क़द को नापा करता हूँ, आदर्श गौठान अमोरा की आज सुबह की तस्वीरें "
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS