CM भूपेश बघेल ने साध्वी प्रज्ञा को लेकर पीएम पर कसा तंज, लिखा - मन से आपने ये कैसी माफी दी, ये तो देश से आपने नाइंसाफी की

CM भूपेश बघेल ने साध्वी प्रज्ञा को लेकर पीएम पर कसा तंज, लिखा - मन से आपने ये कैसी माफी दी, ये तो देश से आपने नाइंसाफी की
X
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इसका प्रमुख बनाया गया है। इसके साथ ही इस कमेटी में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला और एनसीपी प्रमुख शरद पवार शामिल हैं।

रायपुर। रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के शामिल करने पर सियासत तेज हो गई है। सीएम भूपेश बघेल ने इस पर चुटकी ली है। सीएम ने ट्वीट किया है कि "मन से आपने ये कैसी माफी दी, ये तो देश से आपने नाइंसाफी की"। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गोडसे और शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए अपने बयानों की वजह से विवादों में रही थीं। लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने साध्वी प्रज्ञा को लेकर कहा था कि वे उन्हें मन से माफ नहीं कर पाएंगे।

आपको बता दें कि भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति में शामिल किया गया है। इस समिति में कुल 21 सदस्य हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इसका प्रमुख बनाया गया है। इसके साथ ही इस कमेटी में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला और एनसीपी प्रमुख शरद पवार शामिल हैं।


कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण -

कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने इसकी निंदा की है, उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। वहीं कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया कि भाजपा सरकार ने राष्ट्रवाद को नया मॉडल दिया है, बम ब्लास्ट मामले में ट्रायल पर चल रहीं नेता को डिफेंस मामलों की कमेटी में शामिल किया गया। चिंता की कोई बात नहीं, भारत माता की जय।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story