कांग्रेस घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति की बैठक आज, इन एजेंडों पर हो सकती है चर्चा

रायपुर। कांग्रेस के घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति की मैराथन बैठक आज साढ़े 4 बजे राजीव भवन में आहूत की गई है। समिति दोपहर 1.50 बजे दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होगी। 3.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राजीव भवन में साढ़े 4 बजे बैठक की शुरुआत होगी।
शाम 7.30 बजे समिति के सदस्य रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने इस बैठक की सूचना कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम संबंधितों को दी है।
गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव की तिथि नजदीक है। साथ ही, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आयकर छापे को लेकर भी कांग्रेस की तरफ से विरोध व्यक्त किया जा रहा है। ऐसे में इस बैठक में विभिन्न एजेंडों पर बातचीत की संभावना है। फिलहाल, पार्टी की ओर से एजेंडों को लेकर अधिकृत रूप से किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS