कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने की सीएम भूपेश बघेल से मांग, प्रदेश में अभी लागू नहीं किया जाए मोटर वाहन अधिनियम

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने की सीएम भूपेश बघेल से मांग, प्रदेश में अभी लागू नहीं किया जाए मोटर वाहन अधिनियम
X
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अब तानाशाही रुख अख्तियार कर रही है। नए मोटरयान अधिनियम को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अब तानाशाही रुख अख्तियार कर रही है। नए मोटरयान अधिनियम को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। प्रवक्ता विकास तिवारी ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि ये जनता के ऊपर भार डाला जा रहा है। विकास तिवारी ने अपने बयान में कहा कि मोटरयान नियमों का पालन करना जनता का कर्तव्य है।

लेकिन इस तरह से जुर्माने की राशि बढ़ाने से जनता पर भार आएगा। वैसे भी प्रदेश की जनता मोदी राज में महंगाई और मंदी की मार झेल रही है। प्रवक्ता तिवारी ने आगे कहा कि वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर मांग करेंगे कि फिलहाल इस व्यवस्था को प्रदेश में लागू नहीं किया जाए। ताकि प्रदेश की जनता पर बेजा भार ना आए। प्रवक्ता तिवारी ने कहा कि पहले ही जनता केंद्र के कई गलत फैसलों के कारण आर्थिक परेशानी झेल रही है। नोटबंदी का दंश अब तक व्यापारी को ठीक नहीं कर पाया है। युवाओं में रोजगार नहीं है, देश में आर्थिक ढांचा लगातार खराब होता जा रहा है। ऐसे में इस तरह का भार जनता पर डालना परेशान करने वाला निर्णय है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story