कोरोना का कहर रेलयात्रियों पर, आज से कई ट्रेनें रद्द

कोरोना का कहर रेलयात्रियों पर, आज से कई ट्रेनें रद्द
X
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर । कोनोरा वायरस के प्रभाव के कारण रेल यात्रियों की संख्या में कमी को ध्यान में रखते रेल प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली

गाड़ियों को दिनांक 20 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2020 तक रद्द की गयी है। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

रद्द की गई गाडियां :-

1. गाडी संख्या 18407/18408 पूरी-सांईनगर शिडीं-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 22847/22848 विशाखापटनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल -विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 22865/22866 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 12441/12442 बिलासपुर-नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानीएक्सप्रेस रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेसरद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबादएक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Tags

Next Story